हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
जिला पदाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और प्रखंड के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अधिप्राप्ति कार्यों की समीक्षा की गई और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि धान अधिप्राप्ति के मामले में रोहतास जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। इसके लिए जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी पैक्स को और अधिक क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
किसानों के पैक्स के साथ निबंधन की संख्या भी संतोषजनक पाई गई। इस पर उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि लगभग सभी पैक्स से मिल के टैगिंग से संबंधित प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इस पर जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि टास्क फोर्स की अगली बैठक में पैक्स के साथ मिल टैगिंग का समेकित प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए, ताकि प्रक्रिया को और अधिक सरल और प्रभावी बनाया जा सके।