
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

पिछले दस घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने सासाराम शहर को पूरी तरह पानी-पानी कर दिया है। शहर की सड़कों, गलियों से लेकर सरकारी दफ्तरों तक हर ओर सिर्फ जलजमाव ही दिखाई दे रहा है। जहां एक ओर इस बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर शहरवासियों को जलभराव की गंभीर समस्या से जूझना पड़ा। खासकर बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

जीटी रोड से लेकर सभी सड़कों पर भारी जलजमाव
बारिश से शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कें लबालब भर गईं। इतना हीं नहीं, शहर के पुरानी जीटी रोड पर भी बुधवार को भारी जलजमाव देखा गया, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई उठानी पड़ी। बौलिया रोड, धर्मशाला रोड, संत पॉल रोड, प्रभाकर रोड़, नूरनगंज, चौखंडी पथ में तो जलजमाव का विकराल रूप देखने को मिला। बारिश व नाले का पानी लोगों के घरों व दुकानों में भी प्रवेश कर गया, जिससे दुकानदारों को भी काफी परेशानी हुई। कई दुकानदार मोटर के सहारे अपनी दुकानों से पानी निकालते दिखे। इसके अलावा राज कालोनी, गांधी नीम, चौक बाजार, नवरतन बाजार, गोला रोड, गौरक्षणी, शेरगंज आदि इलाकों में भी कमोबेश यही मंजर देखने को मिला। कीचड व गंदे नाले के पानी में लोग इधर-उधर जाने के लिए मजबूर दिखे।
नगर निगम समेत सभी सरकारी परिसर जलमग्न
वहीं लगातार हो रही बारिश से सबसे दिलचस्प नजारा जिले के सभी सरकारी कार्यालय परिसरों से सामने आया है। जिला समाहरणालय, सदर अस्पताल, नगर निगम, प्रखंड मुख्यालय, पोस्ट ऑफिस, बिजली विभाग, अनुमंडल कार्यालय परिसर सहित शहर के लगभग सभी सरकारी परिसर बुरी तरह जलमग्न दिखे। जल जमाव के कारण अधिकारियों व आमलोगों के वाहन पानी में एक से डेढ़ फुट तक डूब गए। चूंकि इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के अधिकारी जब अपने सरकारी कार्यालयों को हीं जलजमाव से मुक्त नहीं रख सकते तो पूरे शहर को इससे छुटकारा दिलाना उनके लिए कितनी बड़ी चुनौती है।
बिहार पुलिस के अभ्यर्थियों को भारी परेशानी
दरअसल भारी बारिश व जलजमाव के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बिहार पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को उठानी पड़ी। सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से परीक्षार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। कई जगह ऑटो व बाइक से जा रहे परीक्षार्थीयों के वाहन नाले में फंस गये, तो कई जगह कार भी नाले में फंसा हुआ दिखाई दिया। इस दौरान कई अभ्यार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में भी देरी हुई, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ परीक्षार्थी परीक्षा से भी वंचित हुए होंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभिभावकों की भी काफी फजीहत हुई तथा उन्हें भींगे कपड़ों में बारिश व जलजमाव से बचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि बुधवार को सासाराम में बिहार पुलिस में भर्ती को लेकर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा शहर के 21 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। इस संदर्भ में सदर एसडीएम आशुतोष रंजन ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई है, लेकिन इसके बावजूद परीक्षा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।
