
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। सभी दलों के प्रत्याशी गांव-गांव पहुंचकर मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रहे हैं। कोई अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रहा है, तो कोई नए वादों के सहारे मतदाताओं को आकर्षित करने में जुटा है।
चेनारी विधानसभा क्षेत्र में लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने बुधवार को नौहट्टा प्रखंड के बंजारी, कल्याणपुर, रसूलपुर, कर्मा, ढेला बाग और खजूरी सहित कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर एनडीए प्रत्याशी के रूप में विकास के नाम पर वोट देने की अपील की।
मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने के लिए जनता मूड बना चुकी है। उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के प्रणेता चिराग पासवान के सपनों को साकार करने की दिशा में एनडीए की सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित है।

