crossorigin="anonymous"> हमारी लोकप्रियता से घबराकर उपेन्द्र कुशवाहा ने राजनीतिक हत्या का षड्यंत्र रचा : डॉ. अशोक कुमार सिंह - Sanchar Times

हमारी लोकप्रियता से घबराकर उपेन्द्र कुशवाहा ने राजनीतिक हत्या का षड्यंत्र रचा : डॉ. अशोक कुमार सिंह

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम के पूर्व विधायक और बसपा के प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने शहर के धर्मशाला परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रालोमा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने उनकी राजनीतिक हत्या करने का षड्यंत्र रचा है। (डॉ. सिंह ने आरोप लगाया: “मैं इस घिनौने मंसूबे, उनकी गंदी सोच और उनके उठे फन को सासाराम विधानसभा में कुचलकर रख दूँगा।”)

डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि उपेन्द्र ने एनडीए से उनका टिकट कटवाकर और गंगा-पार से आने के बावजूद अपनी पत्नी को प्रत्याशी बनवाकर स्थानीय जनता के सपनों को ठेस पहुँचाई है। उन्होंने दावा किया कि सासाराम की जनता ने उनके किए गए विकासात्मक कार्यों को देखा है और वे विधानसभा के मतदाताओं के स्नेह के पात्र हैं — इसलिए इस बार मतदाता उपेन्द्र की “गंदी सोच” और ऐसे सीट बेचने वाले नेताओं को जवाब देंगे।

डॉ. सिंह ने आरोप लगाया कि उपेन्द्र कुशवाहा ने सीट लेकर करोड़ों में बेच दी है और स्थानीय जनता अब ऐसे नेताओं को भली‑भांति समझ चुकी है, जिसका राजनीतिक खामियाजा उपेन्द्र को भुगतना पड़ेगा।


Spread the love