crossorigin="anonymous"> सासाराम में किसान मेला आयोजित, उन्नत कृषि को बढ़ावा देने की अपील - Sanchar Times

सासाराम में किसान मेला आयोजित, उन्नत कृषि को बढ़ावा देने की अपील

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में हाल ही में एक किसान मेला आयोजित किया गया, जहां किसानों को उन्नत कृषि के लाभ और नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी राम कुमार भी उपस्थित हुए और उन्होंने किसानों से पारंपरिक कृषि के अलावा व्यवसायिक खेती अपनाने की अपील की, ताकि उनकी आमदनी में वृद्धि हो सके।

राम कुमार ने कहा, “पारंपरिक कृषि के साथ-साथ किसानों को व्यवसायिक खेती की दिशा में भी कदम बढ़ाना चाहिए। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है।”

इस दौरान किसान भी अपनी-अपनी समस्याओं को सामने लाए और उन्नत कृषि से जुड़ी जानकारियों के बारे में सवाल किए। यह मेला किसानों को कृषि के नए तरीकों को अपनाने और अपनी खेती से अधिक लाभ कमाने के लिए प्रेरित करने का एक अच्छा अवसर साबित हुआ।


Spread the love