crossorigin="anonymous"> सासाराम कलेक्ट्रेट के पास चलती बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचा बाइक सवार - Sanchar Times

सासाराम कलेक्ट्रेट के पास चलती बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचा बाइक सवार

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

सासाराम कलेक्ट्रेट के सामने जीटी रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती पल्सर बाइक में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की टंकी में अचानक आग भड़क उठी, जिससे आसपास के लोग घबरा गए। बाइक सवार ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए तुरंत बाइक छोड़ दी और सुरक्षित स्थान पर भाग गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सूचना मिलते ही सासाराम फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
अग्निशमन पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या पेट्रोल लीकेज को संभावित कारण माना जा रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *