
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

सासाराम कलेक्ट्रेट के सामने जीटी रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती पल्सर बाइक में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की टंकी में अचानक आग भड़क उठी, जिससे आसपास के लोग घबरा गए। बाइक सवार ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए तुरंत बाइक छोड़ दी और सुरक्षित स्थान पर भाग गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सूचना मिलते ही सासाराम फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
अग्निशमन पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या पेट्रोल लीकेज को संभावित कारण माना जा रहा है।
