हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
आज सासाराम में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव के मौके पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में रोहतास के एसपी रौशन कुमार भी मौजूद रहे। यात्रा के प्रारंभ से पहले एसपी ने शोभा यात्रा के रूट का जायजा लिया और बाद में वे स्वयं इस यात्रा में शामिल हुए।
यात्रा की अगुवाई पंच प्यारे ने की, और इस दौरान ढोल-नगाड़े के साथ सिख धर्मावलंबियों ने जोश-खरोश से शोभा यात्रा निकाली। सासाराम के जानी बाजार स्थित गुरुद्वारे से यात्रा शुरू होकर चाचा फागुन गुरुद्वारा तक पहुंची। यात्रा के दौरान जगह-जगह पर लोग जुलूस को सम्मानित करते हुए उसका स्वागत कर रहे थे।
RPF इन्स्पेक्टर ने यात्रा में शामिल पंच प्यारे को माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कई गणमान्य लोग भी यात्रा में शामिल हुए।
रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने कहा, “गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली गई यह शोभा यात्रा हमारे समाज की धार्मिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है, और यह हमें हमेशा अपने गुरु के आशीर्वाद की याद दिलाती है।”