
रोहतास के जिला पदाधिकारी उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार भी इस आयोजन में पहुंचे और इसकी सफलता की कामना की
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के ओल्ड जीटी रोड पर होलिका दहन के लिए व्यापक रूप से व्यवस्थाएं की गई हैं। इस वर्ष भी होलिका दहन के लिए पूरी तरह से तैयारियां की गई हैं। लकड़ी, उपले और रंग-अबीर के साथ होलिका दहन स्थल को सुंदर तरीके से सजाया गया है। यहां पर लोग तस्वीरें और सेल्फी ले रहे हैं, जो आयोजन की खासियत को और भी आकर्षक बना रही हैं।
आयोजकों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष यहां होलिका दहन पर विशेष तैयारियां की जाती हैं, और इस बार भी पारंपरिक तरीके से इसे मनाने का पूरा ध्यान रखा गया है। रोहतास के जिला पदाधिकारी उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार भी इस आयोजन में पहुंचे और इसकी सफलता की कामना की।
मनोज सिंह
“हम हर साल होलिका दहन को बड़े धूमधाम से मनाते हैं, और इस बार भी हमनें पारंपरिक तरीके से सभी तैयारियां की हैं। हम चाहते हैं कि हर कोई इस उत्सव का आनंद लें और खुश रहे।”
