
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

रोहतास। जिले में हथिया नक्षत्र के प्रवेश के साथ ही शुक्रवार से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
लगातार बारिश से कई गाँव जलमग्न हो गए हैं। हजारों एकड़ में लगी धान की फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई है। वहीं, सासाराम नगर निगम के कादिरगंज, शाहजलाल पीर, मुबारकगंज सहित कई मोहल्लों में घरों के भीतर तक पानी घुस गया है।
बारिश और जलजमाव ने पशुपालन व व्यवसाय को भी प्रभावित किया है। नगर निगम क्षेत्र के गायघाट स्थित एक मुर्गा फार्म में पानी भर जाने से करीब पाँच सौ मुर्गों की मौत हो गई। वहीं तालाबों में पाली गई मछलियाँ भी सैलाब की धारा में बह गईं।
शहर का हाल भी बेहाल है। माइको के पास मुख्य सड़क पूरी तरह पानी में डूब चुकी है, जबकि एसपी जैन कॉलेज रोड तालाब जैसी स्थिति में तब्दील हो गई है। नाले की सफाई नहीं होने से जलनिकासी ठप हो गई है और नगर निगम की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है।
लोगों का कहना है कि जलजमाव और बाढ़ की मार से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है, जबकि राहत और बचाव की कोई ठोस व्यवस्था अब तक नहीं की गई है।

