
ST News Desk : अगर आप पुराना स्मार्टफोन बेचने की सोच रहे हैं, तो इसे बेचने से पहले कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना बेहद ज़रूरी है। ऐसा करने से आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित रहेगा और किसी गलत हाथ में नहीं जाएगा। आजकल मोबाइल में बैंकिंग ऐप्स, सोशल मीडिया लॉगिन्स, फोटोज़, कॉन्टैक्ट्स जैसी कई संवेदनशील जानकारियां होती हैं, जिन्हें सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है।

ये जरूरी काम जरूर करें:
- डेटा बैकअप लें:
फोन बेचने से पहले उसमें मौजूद जरूरी फाइल्स, फोटोज़, वीडियोज़ और डॉक्यूमेंट्स का Google Drive या अन्य क्लाउड सर्विस में बैकअप ले लें। - सभी अकाउंट्स से लॉगआउट करें:
Google, Facebook, Instagram, WhatsApp जैसे सभी अकाउंट्स से लॉगआउट करना न भूलें। - फैक्ट्री रीसेट करें:
फोन को फैक्ट्री रीसेट करने से आपका पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा। लेकिन यह स्टेप तभी करें जब आपने जरूरी डेटा का बैकअप ले लिया हो। - SD कार्ड और SIM निकाल लें:
फोन में अगर SD कार्ड या सिम कार्ड है तो उसे निकालना न भूलें। - Google Find My Device से अनलिंक करें:
फोन को अपने Google अकाउंट से अनलिंक करें ताकि नया यूज़र उसे बिना दिक्कत इस्तेमाल कर सके।
इन स्टेप्स को अपनाकर आप न सिर्फ अपने पुराने फोन को सुरक्षित तरीके से बेच सकते हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका निजी डेटा किसी गलत हाथ में न जाए।
