
डिजिटल पुस्तकालय और अत्याधुनिक सभागार से सजेगा डिहरी नगर परिषद परिसर
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

रोहतास: डालमियानगर डिहरी नगर परिषद परिसर में मंगलवार को एक आधुनिक प्रोजेक्टर युक्त मॉडल सभागार का भव्य उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में नगर परिषद की सभापति शशि कुमारी, उप सभापति रानी कुमारी और नगर आयुक्त विमल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस बहुप्रतीक्षित सभागार का उद्घाटन किया। इस मौके पर परिषद के सभी पार्षद उपस्थित रहे और उनमें खासा उत्साह देखने को मिला। पार्षदों की यह लंबे समय से मांग रही थी कि नगर परिषद परिसर में एक अत्याधुनिक सभागार की स्थापना की जाए, ताकि बैठकों एवं कार्यक्रमों को सुचारू रूप से आयोजित किया जा सके। यह मांग अब पूरी होने पर न केवल पार्षदों में खुशी की लहर है, बल्कि शहरवासियों ने भी इस पहल का स्वागत किया है।

इस अवसर पर सभापति प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी ने बताया कि “डालमियानगर डिहरी नगर परिषद क्षेत्र के सभी पार्षदों की यह वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे आज साकार किया गया। इससे स्थानीय प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और कुशलता आएगी।” इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान डिजिटल पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया गया, जिसे लेकर शहरवासियों ने खुशी और संतोष व्यक्त किया। पुस्तकालय के उद्घाटन को शिक्षा और तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

नगर आयुक्त विमल कुमार ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र को डिजिटल और स्मार्ट सुविधाओं से लैस करने की दिशा में यह पहल मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी सुविधाएं शहरवासियों को मुहैया कराई जाएंगी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और पार्षदों ने सभागार का निरीक्षण किया और इसकी सुविधाओं की सराहना की। यह मॉडल सभागार आगामी नगर परिषद बैठकों के आयोजन के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।
