crossorigin="anonymous"> सासाराम में सघन वाहन चेकिंग अभियान - Sanchar Times

सासाराम में सघन वाहन चेकिंग अभियान

Spread the love

हैदर अली
पटना (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम में आज यातायात विभाग द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बिना अनुज्ञप्ति वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है। साथ ही, लापरवाही से ड्राइविंग करने वालों को हिदायत दी जा रही है।

मोटर यान निरीक्षक गुड्डू कुमार ने आज सुबह से ही कई वाहन चालकों से जुर्माना वसूला। बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों से लेकर बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वालों तक, सभी से जुर्माना लिया गया। इसके अलावा, मालवाहक वाहनों पर ओवरलोडिंग की भी जांच की गई।

मोटर यान निरीक्षक ने बताया कि यह विशेष अभियान सड़क पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे सड़क पर सावधानी पूर्वक चलें। उन्होंने यह भी कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।


Spread the love