crossorigin="anonymous"> शराब भट्ठियों को बंद कराने की मांग लेकर ग्रामीण एसपी के दफ्तर पहुंचे - Sanchar Times

शराब भट्ठियों को बंद कराने की मांग लेकर ग्रामीण एसपी के दफ्तर पहुंचे

Spread the love

हैदर अली
पटना (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिला के बघैला थाना क्षेत्र के छनहा गांव की महिलाएं और अन्य ग्रामीण शराब भट्ठियों को बंद कराने की मांग को लेकर एसपी रौशन कुमार के दफ्तर पहुंच गए। उनका कहना है कि गांव में चार शराब की भट्ठियां चल रही हैं, और जब वे इसकी शिकायत बघैला थाना पुलिस से करते हैं, तो पुलिस उल्टे उन्हें ही हड़काती है।

ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस शराब भट्ठियों पर कार्रवाई करने से हाथ खड़े कर देती है, और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पिछले सप्ताह ही संदिग्ध स्थिति में एक शराबी की मौत हो चुकी थी, लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बावजूद, गांव में शराब का कारोबार खुलेआम जारी है, और शराब के धंधेबाज ग्रामीणों की शिकायतों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जब वे पुलिस से शिकायत करते हैं, तो उल्टा पुलिस उन्हें धमकाती है और मामले में फंसाने की धमकी देती है। इसी वजह से महिलाएं और ग्रामीण एसपी के दफ्तर पहुंचे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि स्थानीय पुलिस शराब माफियाओं से मिली हुई है और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी।


Spread the love