
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

सासाराम से एक और बड़ी खबर सामने आई है। बिहार बंद के तहत मतदाता सर्वेक्षण के विरोध में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सासाराम रेलवे स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन किया और भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोक दिया।
प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के सामने रेलवे की पटरी पर लेटकर उसे आगे बढ़ने से रोक दिया, जिससे रेलवे संचालन में बाधा उत्पन्न हो गई। इस दौरान सासाराम रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बाद में आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के जवानों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को पटरी से हटाया। इस कार्रवाई के दौरान जन अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल साहब सिंह यादव, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष तोराब नियाज़ी सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि चुनाव आयोग को किसी भी बिहारी को उसके मतदान के अधिकार से वंचित करने का अधिकार नहीं है। इस मुद्दे को लेकर वे सड़क से लेकर रेलवे तक विरोध कर रहे हैं।
पुलिस और आरपीएफ की टीमों ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रेन को रवाना किया गया। बिहार बंद के कारण सासाराम में जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित रहा।
