
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

जनसुराज पार्टी के करगहर विधानसभा प्रत्याशी रितेश रंजन पाण्डेय ने कहा कि पार्टी ने जिस तरह से मुझ पर भरोसा जताया है, मैं करगहर की जनता का विश्वास जीतकर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी के विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूँगा। वे अपने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल- “आप अभिनेता से नेता बने हैं, क्या करगहर की जनता के बीच समय दे पाएंगे?” के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं अभिनेता के रूप में लोगों का मनोरंजन करता था, अब एक नेता के रूप में अपनी जनता की सेवा करूँगा।”
उन्होंने कहा कि जनसुराज का उद्देश्य है ‘बिहार बदलाव का’, और 14 नवंबर के बाद बिहार में बदलाव दिखेगा भी।
रितेश रंजन पाण्डेय ने कहा कि करगहर विधानसभा का जितना विकास होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ है। यहाँ युवाओं के लिए न तो खेल का मैदान है और न ही रोजगार की ठोस व्यवस्था। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कई मूलभूत समस्याएँ बनी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि अगर जनता ने मौका दिया तो करगहर विधानसभा की तस्वीर पूरी तरह से बदली हुई नज़र आएगी।
जनसुराज की पहली प्राथमिकता बिहार से पलायन रोकना और बिहार में ही रोजगार का सृजन करना है।
अंत में उन्होंने करगहर विधानसभा सहित पूरे बिहार की जनता से अपील की- “इस बार वोट अपने बच्चे के भविष्य को देखकर करें। निश्चित रूप से प्रशांत जी के नेतृत्व में बिहार में बदलाव देखने को मिलेगा।”

