
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास के डेहरी-ऑन-सोन स्थित न्यू डिलियां मोहल्ले में 55 दिनों से गुमशुदा पांच वर्षीय की बच्ची उमरा की डेड बॉडी मिलने पर मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है। उमरा के शव मिलने के दूसरे दिन ही आज पूर्णिया सांसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मृतका उमरा के परिजनों से मिलने उसके घर पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
सांसद ने पुलिस पर लगाए आरोप
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में ‘इंस्पेक्टर राज’ चल रहा है और पुलिस फाइल दबा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि उमरा की मौत कैसे हुई? इसके पीछे क्या साक्ष्य हैं? उन्होंने आशंका जताई कि मामला यौन शोषण से जुड़ा हो सकता है और पुलिस इसे छिपाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर यह हत्या है, तो बच्ची की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती थी? उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब अधिकारी ही सरकार चला रहे हैं और मनमानी कर रहे हैं।
पप्पू यादव ने ऐलान किया कि उमरा को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया से लेकर सदन तक आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक बच्ची का मामला नहीं, बल्कि प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा का सवाल है।
मामले की निष्पक्ष जांच की मांग
परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले।
इस दौरान युवा शक्ति के अध्यक्ष तोराब नियाजी, युवा नेता विशाल और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। मामला गर्माने के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ गया है और अब जांच की गति तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है। बाइट-पप्पू यादव सांसद पूर्णिया सह जाप सुप्रीमो
