
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम में राहुल गांधी के पुतला दहन के दौरान भाजपा के दो दिग्गज पूर्व विधायक—जवाहर प्रसाद और रामेश्वर चौरसिया—के बीच खुली बहस और टकराव देखने को मिला। मामला तब गरमा गया जब जवाहर प्रसाद आधा जला हुआ पुतला लेकर कांग्रेस कार्यालय की ओर भाग गए और वहीं जाकर उसका दहन किया।

मामला यह है कि भाजपा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया न्यू एरिया मोड़ पर राहुल गांधी का पुतला फूंक रहे थे। अभी पुतला में आग लगाया ही गया था, कि सासाराम के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद वहां पहुंच गए तथा पुतला को कांग्रेस कार्यालय के गेट पर फूकने की बात करने लगे तथा जलती हुई पुतला को लेकर कांग्रेस कार्यालय की ओर भागे और कांग्रेस कार्यालय पर जाकर पुतला को दहन किया। इस दौरान नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया तथा सासाराम के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद आमने-सामने हो गए। अंतत: रामेश्वर चौरसिया के द्वारा फुके जा रहे हैं पुतले को लेकर जवाहर प्रसाद भाग खड़े हुए और उसे कांग्रेस कार्यालय के सामने जाकर फूंक दिया।
बड़ी बात है कि इस दौरान चेनारी के भाजपा के वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम भी मौजूद रहे। अंततः मुरारी प्रसाद गौतम एवं रामेश्वर चौरसिया सहित अन्य कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए और कांग्रेस कार्यालय के गेट पर आकर राहुल गांधी का पुतला फूंक दिया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को लेकर दी गई गाली के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ता काफी उग्र है और इसको लेकर इन लोगों ने कांग्रेस के कार्या
