
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम से जुड़ी खबर में, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने सासाराम के तकिया मोहल्ले में उस परिवार से मुलाकात की, जिनकी 17 वर्षीय बेटी स्नेहा सिंह की वाराणसी के एक गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।
उमेश कुशवाहा ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वह इस मामले को सरकार स्तर पर भी उठाएंगे और परिवार को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्नेहा को न्याय जरूर मिलेगा।
बता दें कि स्नेहा सिंह कुशवाहा, जो एक फरवरी को वाराणसी के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी, की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। वाराणसी पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, जबकि स्नेहा के परिवार का आरोप है कि यह हत्या का मामला है।

बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने इस पूरे मामले पर कहा कि जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसे सजा मिलेगी। इस दौरान पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, पूर्व विधायक डॉ. अशोक कुमार और कई अन्य जदयू नेता भी उपस्थित रहे।
बाइट — उमेश कुशवाहा (प्रदेश अध्यक्ष) जदयू।
बाइट — जयंत राज (भवन निर्माण मंत्री) बिहार सरकार।
