crossorigin="anonymous"> एनडीए गठबंधन की संगोष्ठी में मंत्री जयंत राज ने विकास योजनाओं का किया जिक्र, आगामी चुनाव में बहुमत की उम्मीद - Sanchar Times

एनडीए गठबंधन की संगोष्ठी में मंत्री जयंत राज ने विकास योजनाओं का किया जिक्र, आगामी चुनाव में बहुमत की उम्मीद

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास के सासाराम स्थित कार्यालय के सभागार में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री जयंत राज ने एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं की संगोष्ठी को संबोधित किया। इस अवसर पर एनडीए के सभी पांच जिलाध्यक्ष—अजय कुशवाहा (जदयू), संतोष पटेल (भा.ज.पा.), कमलेश राय (लोजपा), कमलेश पासवान (हम) और कपिल कुशवाहा (रालोसपा)—की उपस्थिति रही।

मंत्री जयंत राज ने केन्द्र सरकार के बिहार के विकास में योगदान का उल्लेख करते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल उद्योग सहित कई उद्योगों की पुनर्स्थापना की गई है, इलेक्ट्रॉनिक बसों की सेवा शुरू की गई है, एयरपोर्ट का विकास किया गया है, नए आईटीआई कॉलेज और मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए हैं। इसके अलावा, 70 वर्ष से ऊपर के 51 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1369.86 करोड़ की योजनाओं और भलुनी धाम में इको पार्क के लिए 1489.33 लाख रुपए की परियोजना का शुभारंभ किया।

जयंत राज ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का समेकित विकास हुआ है, लेकिन विपक्षी नेता राजनीतिक मजबूरी के कारण विरोधी बयान दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए गठबंधन के सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ संगोष्ठी आयोजित कर रहे हैं और आपसी समन्वय में मजबूती दिखा रहे हैं।

उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 225 सीटों पर प्रचंड बहुमत मिलने का विश्वास जताया और विपक्षी गठबंधन के बिखरने की बात की, जो बिहार और देश की जनता के सामने स्पष्ट हो चुका है।

संगोष्ठी में प्रमुख रूप से विधानपार्षद श्रीमती निवेदिता सिंह, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, सत्यनारायण सिंह यादव, राजेश्वर राज, बशिष्ठ सिंह, एनडीए के पार्टी पदाधिकारी और कई अन्य नेता कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री प्यारेलाल ओझा ने किया।


Spread the love