crossorigin="anonymous"> सासाराम : फजलगंज में दीपावली पर दुकान में पूजा कर रहे आभूषण कारोबारी पिता-पुत्र को गोली मार किया घायल - Sanchar Times

सासाराम : फजलगंज में दीपावली पर दुकान में पूजा कर रहे आभूषण कारोबारी पिता-पुत्र को गोली मार किया घायल

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बड़ी खबर सासाराम से है। जहां सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज में दीपावली पर अपने आभूषण दुकान में पूजा कर रहे आभूषण कारोबारी पिता-पुत्र को गोली मार दी गई। घायल अशोक सोनी तथा उसका 12 वर्षीय पुत्र राजवीर को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।

सासाराम के मुबारकगंज के रहने वाले अशोक सोनी फजलगंज में आभूषण का दुकान चलाते हैं। वे लोग जब अपनी दुकान में पूजा कर रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी दुकान पर पहुंचे तथा तावरतोड़ फायरिंग करने लगे। इस दौरान कारोंबारी का पूरा परिवार मौके पर मौजूद था। अपराधियों को फायरिंग करते देख इन लोगों ने अपने दुकान का शटर बंद करने लगे। इसके बावजूद अशोक सोनी के सीने के पास तथा उसके 12 वर्षीय पत्र राजवीर को पैर में गोली लगी है। अशोक सोनी को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घटना सुबह तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है। सूचना मिलने ही नगर थाना की पुलिस मौके पर बहुत छानबीन शुरू किया है। मौका यह वारदात से चार खोखा बराबर हुआ है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *