
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

आज जदयू सांसद लवली आनंद ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुपुत्री रोहिणी आचार्य के एक बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। दरअसल, रोहिणी आचार्य ने एक प्रश्न के जवाब में “शादी तथा सुहागरात” जैसे शब्दों का प्रयोग किया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लवली आनंद ने कहा कि एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के मुद्दे पर बेवजह संसद को बाधित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब इस विषय पर गंभीर चर्चा की बात आती है तो राजद की ओर से “शादी और सुहागरात” जैसे शब्दों का उदाहरण देकर सवालों को टालने की कोशिश की जाती है। न तो ये लोग मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर कोई स्पष्ट जवाब देते हैं और न ही एसआईआर पर पत्रकारों के सवालों का उत्तर।
लवली आनंद ने आगे कहा कि हाल ही में एसआईआर के मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बाधित करने की कोशिश की गई, जिससे जनता के पैसे से चलने वाली संसद का कीमती समय व्यर्थ हुआ। यह मौका था कि विपक्ष जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से रख सकता था, लेकिन इसके बजाय सिर्फ अनाप-शनाप शब्दों का प्रयोग कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई।
बता दें कि लवली आनंद एनडीए के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सासाराम आई हुई हैं।
