
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास: करगहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता में नेपाल और भूटान के पहलवानों ने हिस्सा लिया और अपनी शानदार कुश्ती का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानों को भी भाग लेने का अवसर मिला, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया।

नेपाल के गामा पहलवान और रितेश पहलवान ने मुकाबले में अपनी ताकत का शानदार प्रदर्शन किया, वहीं थापा पहलवान ने भी जोरदार दावों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहलवानों ने इस दंगल प्रतियोगिता में भाग लिया, और हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश से भी कई पहलवानों ने अपने दांव-पेच से मुकाबला किया।

इस विराट दंगल प्रतियोगिता में स्थानीय सांसद मनोज कुमार, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। बता दें कि यह प्रतियोगिता हर साल गोवर्धन पूजा कमेटी द्वारा आयोजित की जाती है।
इस आयोजन में आसपास के गांवों के लोग भी भारी संख्या में पहुंचे और पहलवानी के अलग-अलग दांव-पेच का आनंद लिया। पहलवान एक-दूसरे को चित और पट करके दर्शकों का दिल जीतते नजर आए।
