
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम प्रखंड के धौड़ाढ़ गांव में मां दुर्गा महोत्सव का सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया जयशंकर शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर धौड़ाढ़ थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, उप प्रखंड प्रमुख के पति राधा श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समिति के सदस्य अमित गिरी ने बताया कि सात साल पहले मां दुर्गा महोत्सव की शुरुआत की गई थी, और आज इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा।

