crossorigin="anonymous"> सासाराम के भारती गंज में मटका फोड़ प्रतियोगिता, युवाओं ने मनाई होली की मस्तीv - Sanchar Times

सासाराम के भारती गंज में मटका फोड़ प्रतियोगिता, युवाओं ने मनाई होली की मस्तीv

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के भारती गंज में भी होली के मौके पर मटका फोड़ने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने जमकर उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। कई युवा टोली ने मटका फोड़ने की कोशिश की, लेकिन अंततः भारती गंज के स्थानीय युवाओं की टोली ने मटका फोड़ने में सफलता पाई।

इसके बाद, पूरे माहौल में रंगों और खुशी की बौछार हो गई, और लोग नाच गाना करते हुए होली की मस्ती में पूरी तरह से डूब गए। सासाराम के कई इलाकों में आज भी होली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, और लोग इस खास दिन को आनंद से मना रहे हैं।


Spread the love