मौसम विभाग का अनुमान: दिल्ली में सोमवार को मध्यम कोहरा और 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है अधिकतम तापमान
ST.News Desk : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो रात्रि के सामान्य तापमान से 3.1 डिग्री कम था। इससे पहले शनिवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
आईएमडी ने बताया कि रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम था। साथ ही आर्द्रता का स्तर 91 से 45 प्रतिशत के बीच रहा।
आईएमडी ने सोमवार को मध्यम कोहरे का अनुमान जताया है तथा अधिकतमतापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
इस बीच दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 294 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। तय मानकों के मुताबिक शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।