crossorigin="anonymous"> सासाराम: प्रखंड प्रमुख और पंचायती राज पदाधिकारी के विवाद पर बोले मंत्री केदार गुप्ता, "सचिव स्तर से करवा रहे हैं जांच" - Sanchar Times

सासाराम: प्रखंड प्रमुख और पंचायती राज पदाधिकारी के विवाद पर बोले मंत्री केदार गुप्ता, “सचिव स्तर से करवा रहे हैं जांच”

Spread the love

हैदर अली
सासाराम (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम से एक बड़ी राजनीतिक हलचल सामने आई है। सासाराम सदर की प्रखंड प्रमुख रूपा देवी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के बीच चल रहे विवाद को लेकर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता का बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस मामले की जांच सचिव स्तर के अधिकारी से कराई जा रही है और दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक योजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड प्रमुख रूपा देवी और बी.पी.आर.ओ. के बीच तीखा वाद-विवाद हो गया था। विवाद तब और गहरा गया जब बी.पी.आर.ओ. ने प्रखंड प्रमुख के पति और भाजपा नेता सनी देओल चंद्रवंशी के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई। उन पर मारपीट, धमकी देने और अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

इस मामले के उजागर होते ही सासाराम सदर प्रखंड की राजनीति गरमा गई है। मंत्री के सासाराम आगमन के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उनके सामने रखा। इसके बाद मंत्री केदार गुप्ता ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

प्रखंड स्तर पर हो रही इस राजनीतिक खींचतान को लेकर आम जनता में भी चर्चा तेज है, और अब सबकी निगाहें जांच रिपोर्ट और सरकार की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *