
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम में रातभर हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश के कारण वार्ड नंबर-28 स्थित महराजगंज मोहल्ले में 20 से अधिक कच्चे मकान ध्वस्त हो गए। इस हादसे में कई लोगों को चोटें आई हैं, वहीं घरों के गिरने से अफरातफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने किसी तरह घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। मोहल्ले के निवासियों का कहना है कि बारिश के कारण उनके घरों में रखा अनाज, रुपये-पैसे और अन्य सामान भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया।
महाराजगंज मोहल्ले में ज्यादातर मकान अब भी कच्चे हैं। लगातार बारिश से मकानों की दीवारें धसकने लगीं और देखते-देखते कई मकान धराशायी हो गए। लोगों ने घरों से भागकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
रातभर हुई इस बारिश से पूरे इलाके में जनजीवन प्रभावित हो गया है और लोग खुले आसमान के नीचे शरण लेने को मजबूर हैं।
