crossorigin="anonymous"> सासाराम में मेयर-उपमेयर विवाद ने पकड़ी गर्मी, सड़क पर पोस्टर वार से बढ़ी तकरार - Sanchar Times

सासाराम में मेयर-उपमेयर विवाद ने पकड़ी गर्मी, सड़क पर पोस्टर वार से बढ़ी तकरार

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम नगर निगम क्षेत्र में ठंड के मौसम के बावजूद राजनीतिक गर्मी बढ़ती नजर आ रही है। मेयर और उपमेयर के बीच बढ़ते विवाद ने शहर में हलचल मचा दी है और यह मुद्दा अब चर्चा का विषय बन चुका है। सासाराम के पोस्टऑफिस चौराहे पर मेयर और उपमेयर के पोस्टर लगे हुए हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग जुट रहे हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर नगर निगम में क्या चल रहा है।

इस विवाद में सासाराम के मेयर और उनके समर्थक वार्ड पार्षदों द्वारा उपमेयर और उनके परिवार पर लगातार भ्रष्टाचार और रंगदारी मांगने के आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर उपमेयर सत्यंवती देवी ने मेयर पर भ्रष्टाचार और विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

इस तकरार के बीच उपमेयर सत्यंवती देवी ने 18 जनवरी से विशाल धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है, जिसका उद्देश्य मेयर की नीतियों के खिलाफ विरोध जताना है। सासाराम में यह मामला अब गर्मा गया है और राजनीतिक सरगर्मियों में नया मोड़ आ गया है।


Spread the love