
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम की 17 वर्षीय युवती स्नेहा की वाराणसी में संदिग्ध मौत के बाद सासाराम में संवेदनाओं का दौर जारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने आज मृतक स्नेहा के घर पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।
सासाराम के तकिया मोहल्ले स्थित स्नेहा के घर पहुंचे सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया जो घटनाक्रम सामने आ रहा है, उसमें कहीं न कहीं पुलिस की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है। उन्होंने यह भी कहा कि वह वाराणसी के प्रशासन से खुद बात करेंगे और मृतक स्नेहा को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
सांसद ने यह भी बताया कि जिस तरह से पीड़ित पक्ष का आवेदन नहीं लिया गया, वह संदेह पैदा करता है और इसकी उचित जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
ज्ञात हो कि 1 फरवरी को सासाराम के तकिया मोहल्ले की रहने वाली स्नेहा की वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में मौत हो गई थी। पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है, जबकि स्नेहा के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं।
बाइट — उपेंद्र कुशवाहा (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
“यह घटना बेहद दुखद है, और हम सुनिश्चित करेंगे कि मृतक को न्याय मिले। मैं खुद इस मामले में वाराणसी प्रशासन से बातचीत करूंगा और हर कदम पर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहूंगा।”
