
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम से बड़ी खबर सामने आई है, जहां न्यू स्टेडियम फजलगंज में अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सुबोध मित्रा सहित बड़ी संख्या में किसान और मजदूर शामिल हुए।

सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि जल, जंगल और जमीन से मूल निवासियों को बेदखल किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि आज किसान मजदूर में तब्दील हो रहे हैं, और उनकी जमीनें कॉरपोरेट सेक्टर को उद्योग लगाने के नाम पर दी जा रही हैं। गरीबों को जहां रहने तक की जमीन नहीं मिल रही, वहीं उद्योगपतियों को मुफ्त में ज़मीनें बांटी जा रही हैं।

सुबोध मित्रा ने कहा कि सरकार की योजनाओं में बिचौलियों का दबदबा बढ़ गया है, जिससे खेत में काम करने वाले मजदूरों के हक पर हमला हो रहा है। आज सरकार ने जंगलों और जल स्रोतों पर नियंत्रण कर लिया है, जिससे जनजातीय समुदाय का जीवन स्तर गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है।
इन तमाम ज्वलंत मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा द्वारा यह सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य देशभर के किसानों और मजदूरों की आवाज़ को एक मंच पर लाना है। सम्मेलन में यह भी मांग उठाई गई कि जल, जंगल और जमीन पर मूल निवासियों का अधिकार सुनिश्चित किया जाए।
