crossorigin="anonymous"> 8 मार्च को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन - Sanchar Times

8 मार्च को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम: 8 मार्च को सासाराम में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारी को लेकर रोहतास जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार सक्रिय है। आज प्राधिकार की सचिव सुरभि श्रीवास्तव ने वन, खनन और मापतौल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें निर्देश दिया कि वे तमाम सुलहनीय वादों की सूची कोर्ट को उपलब्ध कराएं। ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में उन वादों का समाधान किया जा सके। सासाराम के अलावा डेहरी और बिक्रमगंज में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का बेंच स्थापित किया जाएगा।


Spread the love