
ST.News Desk

अमेरिका ने एच1बी वीजा का खेल खेला। लेकिन अब अमेरिका उसी खेल में फंसता जा रहा है। भारत के लिए ये एक बड़ा मौका बन चुका है। खबर आ रही है कि अमेरिका के वीजा वाले खेल के बाद अब भारत के साथ पहले चीन उतरा और अब यूरोप का देश जर्मनी उतर गया है। भारत के साथ उतर कर कह रहा है कि वो भारत के साथ है।
भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने भारतीय पेशेवरों से जर्मनी में आईटी प्रबंधन, विज्ञान क्षेत्र में उपलब्ध नौकरी के अवसरों का लाभ उठाने की अपील कर दी। इसके साथ ही उन्होंने अमेरका पर तंज भी कसा है। भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने भारतीय पेशेवरों को सीधा संदेश दिया है कि यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था स्थिर और भरोसेमंद प्रवासी नीति के साथ शानदार करियर अवसर प्रदान करती है।
एकरमैन ने सोशल मीडिया पर भारतीयों से अपील करते हुए कहा कि जर्मनी में काम करने वाले भारतीयों की आमदनी जर्मनी के औसत वेतन से भी अधिक है। ये एक बहुच अच्छी खबर है क्योंकि अधिक वेतन का मतलब है कि भारतीय हमारे समाज और कल्याण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
