
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

जनसुराज पार्टी की चेनारी विधानसभा प्रत्याशी नेहा नटराज ने कहा कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी का जो विजन है, उसे मैं अपने क्षेत्र चेनारी विधानसभा में जमीन पर उतारने का हरसंभव प्रयास करूँगी।
वे सासाराम स्थित जिला कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं। नेहा नटराज ने कहा कि चेनारी विधानसभा की धरती रोजगार की दृष्टि से बेहद उर्वर है और यहाँ रोजगार की असीम संभावनाएँ हैं।
उन्होंने कहा, “प्रशांत जी ने मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे प्रत्याशी बनाया है, उनके इस विश्वास पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगी।” नेहा नटराज ने आगे कहा कि बिहार से पलायन रोकना और शिक्षा की समुचित व्यवस्था करना जनसुराज का प्रमुख उद्देश्य है। अगर चेनारी विधानसभा की जनता ने उन पर भरोसा जताया, तो यहाँ की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज़ादी के 78 साल बाद भी चेनारी विधानसभा का चहुँमुखी विकास नहीं हो सका है, लेकिन यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो वे इस अधूरे विकास को पूरा करने के लिए निरंतर और अथक प्रयास करेंगी।

