
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

शिवसागर प्रखंड स्थित शाकुंतलम बीएड कॉलेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य नये छात्रों को उनके शैक्षणिक जीवन की सफल शुरुआत के लिए आवश्यक मार्गदर्शन, सहायता और प्रेरणा प्रदान करना था।

इस अवसर पर सासाराम के पूर्व विधायक एवं कॉलेज के संस्थापक सदस्य डॉ. अशोक कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दीक्षारंभ ऐसा मंच है, जो छात्रों को आत्मविश्वास से भरता है और उनके भीतर के कौशल को विकसित करने में सहायक होता है। उन्होंने नए छात्रों को प्रोत्साहित किया और पूर्ववर्ती मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।

कॉलेज के चेयरमेन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कॉलेज के शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक परिवेश से परिचित कराना है। उन्होंने कहा कि नए छात्रों को सहज वातावरण देना, उनके सहपाठियों और शिक्षकों से परिचय कराना तथा उनकी शैक्षणिक यात्रा की मजबूत नींव रखना इस कार्यक्रम की प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। कॉलेज के शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
