
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो

खबर सासाराम से है। जहां सीएम नीतीश कुमार कल सासाराम आएंगे तथा सासाराम में कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। बता दे की पिछले दौरे में कई योजनाओं की घोषणा की गई थी, भी प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास किया जा सकता है। कार्यकर्ता कहते है की कई सौगात भी सीएम देंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ सीएम जन संवाद भी करेंगे। इसके लिए सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में विशेष व्यवस्था की गई है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है और इसमें रोहतास जिला में सौगातो की बारिश होगी।

