
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

कैमूर जिले के मोहनिया (सु0) विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण अचानक बदल गए हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होने के बाद महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल है। बताया जा रहा है कि उनका नामांकन एनडीए की साजिश के तहत रद्द कराया गया, जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
हालांकि, इस झटके के बावजूद महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हार नहीं मानी है। बैठक कर सभी ने एकमत से यह फैसला लिया कि वे अब निर्दलीय प्रत्याशी रवि पासवान को समर्थन देंगे और एनडीए प्रत्याशी को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।
इस राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने भी खुलकर रवि पासवान के समर्थन में बयान दिया है। तेजस्वी ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे एकजुट होकर रवि पासवान को विजयी बनाएं।
तेजस्वी यादव ने कहा, “श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होना एनडीए की साजिश का नतीजा है, लेकिन जनता सब समझती है। अब हमारी लड़ाई और मजबूत हो गई है। मोहनिया की जनता एनडीए को करारा जवाब देगी और निर्दलीय रवि पासवान को विजयी बनाएगी।”
तेजस्वी की इस घोषणा के बाद महागठबंधन कार्यकर्ताओं में दोबारा उत्साह और जोश लौट आया है। विभिन्न पंचायतों और कस्बों में राजद व महागठबंधन समर्थक रवि पासवान के समर्थन में जनसंपर्क अभियान शुरू कर चुके हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेजस्वी यादव के इस निर्णय से मोहनिया सीट पर मुकाबला अब दिलचस्प और त्रिकोणीय हो गया है। रवि पासवान को महागठबंधन का अप्रत्यक्ष समर्थन मिलने से एनडीए प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
