crossorigin="anonymous"> नए साल पर ऑफबीट ट्रिप : धर्मशाला के पास डल झील और नड्डी गांव की खूबसूरती - Sanchar Times

नए साल पर ऑफबीट ट्रिप : धर्मशाला के पास डल झील और नड्डी गांव की खूबसूरती

Spread the love

ST.News Desk

नए साल के मौके पर ट्रैवलिंग का प्लान बनाने वाले लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश का कांगड़ा जिला एक परफेक्ट ऑफबीट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। यहां धर्मशाला के पास स्थित डल झील और नड्डी गांव की प्राकृतिक सुंदरता आपको एक यादगार अनुभव देगी।

डल झील – शांत और पवित्र स्थल

डल झील एक छोटा, पवित्र जलस्रोत है और यह जगह भीड़-भाड़ से दूर है। झील के किनारे का दृश्य बेहद खूबसूरत और सुकून देने वाला है। अगर आप भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट स्पॉट से दूर रहकर नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, तो डल झील आपके लिए परफेक्ट है।

नड्डी गांव – ट्रेकिंग और नेचर व्यू

डल झील से करीब 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नड्डी गांव, धौलाधार माउंटेन रेंज के शानदार नजारों के लिए जाना जाता है। यहां ट्रेकिंग का भी आनंद लिया जा सकता है। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का व्यू नेचर लवर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

तीर्थयात्रियों के लिए भी उपयुक्त

डल झील के पास ही दुर्वेश्वर महादेव मंदिर स्थित है। यदि आप धार्मिक स्थलों की यात्रा करना पसंद करते हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट रहेगी। झील के आसपास के देवदार के जंगल और नड्डी से दिखाई देने वाली कांगड़ा घाटी का दृश्य बेहद आकर्षक है।

लोकेशन और दूरी

डल झील, मैक्लोडगंज से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नड्डी गांव और झील का कॉम्बिनेशन आपको प्राकृतिक सुंदरता और शांति का अद्भुत अनुभव देगा।

यह नया साल कुछ अलग और यादगार बनाने के लिए डल झील और नड्डी गांव जैसी ऑफबीट जगहों का एक्सप्लोर करना बिल्कुल सही रहेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *