crossorigin="anonymous"> रोहतास जिले में अधिकारी भी असुरक्षित, कैमूर पहाड़ी पर घूमने गई अंचलाधिकारी के साथ लूटपाट, तीन गिरफ्तार - Sanchar Times

रोहतास जिले में अधिकारी भी असुरक्षित, कैमूर पहाड़ी पर घूमने गई अंचलाधिकारी के साथ लूटपाट, तीन गिरफ्तार

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

रोहतास जिले में अधिकारियों की असुरक्षा का एक गंभीर मामला सामने आया है। दरिगांव थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर बीते गुरुवार की शाम सूर्यपुरा अंचल की महिला सीओ के साथ लूट-पाट की घटना घटी है। जिसके बाद रोहतास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि जिले के सूर्यपुरा अंचल की महिला अंचलाधिकारी गोल्डी कुमारी गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे दरिगांव थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर अपने एक मित्र के साथ प्राकृतिक सौंदर्य एवं पहाड़ी वातावरण का आनंद लेने गई थी, तभी कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट करते हुए लूटपाट किया और कुछ नगद रुपए के साथ मोबाइल छीन ले गए।

प्राथमिकी दर्ज, तीन गिरफ्तार

वहीं घटना के बाद सूर्यपुरा अंचल अधिकारी गोल्डी कुमारी ने दरिगांव थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद दरिगांव थाने की पुलिस ने छापेमारी कर घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों गिरफ्तार आरोपी दरिगांव थाना क्षेत्र के करसेरुआ गांव के निवासी बताए जाते हैं, जिन्हें पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है।

जेल भेजे गए सभी आरोपी

मामले में दरिगांव थाना अध्यक्ष कपिल देव पासवान ने बताया कि गुरुवार की शाम कैमूर पहाड़ी पर हुई लूट-पाट व मारपीट की घटना को लेकर सूर्यपूरा अंचलाधिकारी गोल्डी कुमारी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रामदेव बिंद के पुत्र शुभम उर्फ संदीप बिंद, पूर्नवासी बिंद के पुत्र पवन कुमार एवं देवानंद शाह के पुत्र जैकी गुप्ता शामिल है। सभी आरोपी थाना क्षेत्र के करसेरुआ गांव के निवासी हैं, जिन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर फिलहाल जेल भेज दिया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *