
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के चेनारी थाना क्षेत्र के देवराढ छावनी के पास एक दुखद सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार विपुल तिवारी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे युवक चितरंजन कुमार को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए चेनारी के सीएससी लाया गया, बाद में उन्हें सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया।
मृतक विपुल तिवारी उभाव गांव के निवासी थे और अपनी पत्नी को बस पर चढ़ाकर एक सहयोगी के साथ लौट रहे थे। हादसे के दौरान दूसरी बस की चपेट में आने से विपुल की मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। विपुल के परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
