
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित रेलवे खेल मैदान में झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे लोगों को रेलवे द्वारा हटाया जा रहा है। इस कार्रवाई के खिलाफ झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने बौलिया मोड़ के पास पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया और रेलवे के खेल मैदान से झोपड़ी हटाने का विरोध किया। इस दौरान क्षेत्र में हंगामा मच गया।
रेल पुलिस द्वारा रेलवे मैदान से अतिक्रमण हटाने की कोशिश के बावजूद इन लोगों ने विरोध जताया। अतिक्रमण करने वाले झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले ज्यादातर लोग सफाई कर्मी हैं। उनका कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से यहां रह रहे हैं और अब अचानक उन्हें हटाए जाने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन लोगों का कहना है कि जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक उन्हें हटाना उचित नहीं है। विरोध को बढ़ता देख स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
