crossorigin="anonymous"> हैवेल्स गैलेक्सी में चिल्ड्रन डे पर पेंटिंग प्रतियोगिता, बच्चों ने रंगों से सजाया कल्पनाओं का संसार - Sanchar Times

हैवेल्स गैलेक्सी में चिल्ड्रन डे पर पेंटिंग प्रतियोगिता, बच्चों ने रंगों से सजाया कल्पनाओं का संसार

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

स्थानीय माइको (आशीष इंटर प्रेजेज) – चिल्ड्रन डे के अवसर पर गुरुवार को हैवेल्स गैलेक्सी में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में बिजली मिस्त्रियों के बच्चों सहित एक दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और कागज पर अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से जीवंत किया।

आयोजकों ने बताया कि हैवेल्स कंपनी पूरे प्रदेश के हैवेल्स गैलेक्सी सेंटरों पर एक साथ पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर रही है। सासाराम केंद्र पर भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्कूल बैग, एग्जाम पैड, पेन-पेंसिल, रबड़ और सेलिब्रेशन पैक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित बिजली मिस्त्रियों को बेडशीट भेंट कर उनके योगदान को सराहा गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कला के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें प्रोत्साहन देना बताया गया। इस अवसर पर हैवेल्स गैलेक्सी के प्रोपराइटर संजीत कुमार और कंपनी प्रतिनिधि राजीव रंजन, अनिकेत, आशुतोष और सौरव कुमार उपस्थित रहे।


Spread the love