crossorigin="anonymous"> रोहतास जिले के नोखा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जन आक्रोश मार्च - Sanchar Times

रोहतास जिले के नोखा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जन आक्रोश मार्च

Spread the love

मार्च में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए, जिन्होंने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को लेकर अपनी नाराज़गी जताई

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले के नोखा में अखिल भारतीय समाज के बैनर तले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न के खिलाफ एक जन आक्रोश मार्च निकाला गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए, जिन्होंने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को लेकर अपनी नाराज़गी जताई।

मार्च के दौरान लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समाजसेवियों ने बताया कि, “जिस तरह चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया गया है, वह पूरे सनातन धर्म के लिए आक्रोश का कारण बना है। इसके साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बरता, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और उनके उत्पीड़न ने पूरे देश में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है।”

जन आक्रोश रैली नोखा पश्चिम पट्टी दुर्गा मंदिर से शुरू होकर बस स्टैंड तक पहुंची, जहां यह मार्च एक विशाल सभा में तब्दील हो गया। रैली के माध्यम से सरकार से जल्द हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई गई और मांग की गई कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जाए।

इस अवसर पर भाग लेने वाले लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में हालात को सुधारने के लिए वहां मिलिट्री सरकार की स्थापना की आवश्यकता है, ताकि हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोका जा सके।


Spread the love