
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया जी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया। जैसे ही यह ट्रेन सासाराम रेलवे स्टेशन पर पहुंची, वहां स्थानीय लोगों ने ट्रेन का जोशपूर्ण और भव्य स्वागत किया।
ट्रेन के आगमन पर माहौल देशभक्ति और उत्साह से भर गया। लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को मिठाई खिलाकर, फूलों की माला पहनाकर उनका सम्मान किया। इस विशेष अवसर पर सासाराम स्टेशन परिसर को सजाया गया था और एक संक्षिप्त कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें आगंतुकों और आम नागरिकों ने अपने विचार साझा किए।

ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही लोग भावुक और उत्साहित नजर आए, और माहौल “भारत माता की जय” जैसे नारों से गूंज उठा। स्टेशन परिसर में इस नई ट्रेन को लेकर खास तैयारियां की गई थीं, जो क्षेत्रवासियों में गर्व और खुशी का प्रतीक बन गईं।
गया-दिल्ली अमृत भारत का रूट क्या?
पीएम मोदी ने आज गया से दिल्ली के बीच जो अमृत भारत ट्रेन की शुभारंभ की, वह मुगलसराय या दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर और गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली आएगी। आज जो उद़घाटन स्पेशल गया से रवाना की गई, उसकी गाड़ी संख्या 03621 है। गया-दिल्ली अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल गया जंक्शन से 10.50 बजे खुलकर 11.40 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 12.10 बजे डेहरी ऑन सोन, 12.35 बजे सासाराम, 13.20 बजे भभुआ रोड, 14.10 बजे डीडीयू, 17.20 सूबेदारगंज, 20.15 बजे गोविंदपुरी, 23.30 बजे टुंडला, अगले दिन 02.55 बजे गाजियाबाद रूकते हुए सुबह 04.30 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।
मुख्य बिंदु:
गया जी से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन
सासाराम स्टेशन पर ट्रेन का जोरदार स्वागत
ड्राइवर और गार्ड का मिठाई व माला से सम्मान
देशभक्ति नारों से गूंज उठा स्टेशन
स्थानीय लोगों में उत्साह, गर्व और खुशी का माहौल
