
रोहतास
हैदर अली

जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पटनवा खुर्द में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज की छात्रा ने गुरुवार की देर रात में अपने हास्टल के कमरे में पंखा की कुंडी में ओढ़नी बांध कर खुदकुशी कर ली। कालेज कर्मियों को शुक्रवार की सुबह कमरा नहीं खुलने के बाद इस घटना की जानकारी हुई। मृतक छात्रा की पहचान अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र के नादीखुर्द गांव निवासी सालवी कुमारी के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि वह द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। कालेज प्रबंधन से मिली जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने अंदर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़ कर मृत छात्रा के शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। पुलिस के अनुसार कमरे में पंखा के कुंडी से ओढ़नी को गला में लपटकर आत्महत्या की गई है। घटना की सूचना छात्रा के परिवार वालों को सौंप दिया गया था। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार मोबाइल से किसी व्यक्ति अंतिम बात वीडियो काल पर हुई है। आत्महत्या की पूरी घटना को ले फिलहाल रहस्य बना हुआ है। पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है
