
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

खबर सासाराम से है। जहां नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी में करंट लगने से पॉलिटेक्निक के एक छात्र की मौत हो गई। वह डेहरी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का प्रथम सेमेस्टर का छात्र था। बताया जाता है कि दुर्गा मंदिर के पास ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है।
बता दे की दुर्गा पूजा को लेकर दुर्गा मंदिर के पास पंडाल बनाया जाता है। इस स्थली पर बगल में एक ट्रांसफार्मर स्थित है। जो काफी नीचे है। देर रात जिगना गांव के रहने वाला छात्र अभिषेक कुमार बिजली के ट्रांसफार्मर से सट गया। जिस कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। वह जिगना के राजेश कुमार का पुत्र था।

