
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सारण: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने महिला दिवस पर ऐलान किया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम 40 महिला प्रत्याशियों को चुनाव में उतारेगी। उन्होंने इसे बिहार में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने यह भी कहा कि संभव है कि हर लोकसभा क्षेत्र से एक महिला प्रत्याशी चुनाव लड़े।
PK ने डोमिसाइल नीति पर तेजस्वी को घेरा, बोले – जब महा-विद्वान तेजस्वी यादव नीतीश कुमार की सरकार में उप-मुख्यमंत्री थे तब डोमिसाइल नीति क्यों नहीं लागू किया
PK ने डोमिसाइल नीति को लेकर तेजस्वी यादव पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, तब डोमिसाइल नीति क्यों नहीं लागू की गई? शिक्षक बहाली के दौरान शिक्षा मंत्री आपकी पार्टी के ही थे, तब 60% बाहरी लोगों को नौकरी मिली, लेकिन तब कोई विरोध नहीं हुआ। लेकिन अब ये विधानसभा में हंगामा कर रहें हैं।
