बैठक में आगामी 5 जनवरी को सासाराम में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह की तैयारी को लेकर सहमति बनाई गई
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
रोहतास जिले के सासाराम में नगर पूजा समिति ने 45वें वार्षिक उत्सव समारोह सह सनातन समागम मनाने के लिए शिवघाट परिसर में बैठक आयोजित की। इस बैठक में आगामी 5 जनवरी को सासाराम में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह की तैयारी को लेकर सहमति बनाई गई।
नगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर शिवनाथ चौधरी ने बताया कि इस साल 45वें वार्षिक उत्सव समारोह को विशेष रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि समारोह में कई प्रमुख व्यक्ति अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति ने शिवघाट सासाराम परिसर में बैठक की और समागम की रूपरेखा तैयार की।
समारोह में शामिल होने वाले दिग्गजों ने भी अपनी उपस्थिति पर सहमति जताई है, जिससे कार्यक्रम को और भी ऐतिहासिक और आकर्षक बनाने की उम्मीद है।