
ST.News Desk : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मंगलवार को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए, कहा कि सरकार जानबूझकर सदन को चलने नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सदन की शुरुआत होते ही सत्ता पक्ष के लोग ऐसी स्थिति उत्पन्न कर देते हैं कि सदन स्थगित हो जाता है। प्रियंका ने इसे बीजेपी की रणनीति बताया और कहा कि यह स्पष्ट है कि बीजेपी अडानी मामले पर बहस करने से डर रही है।

