crossorigin="anonymous"> रोहतास में पैक्स चुनाव को लेकर बीडीओ और अध्यक्ष के बीच हाथापाई, केस दर्ज - Sanchar Times

रोहतास में पैक्स चुनाव को लेकर बीडीओ और अध्यक्ष के बीच हाथापाई, केस दर्ज

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले के बिक्रमगंज से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां राजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और हाल ही में पैक्स चुनाव जीतने वाले सोमनाथ गुप्ता के बीच हाथापाई हुई। इस घटना के बाद, राजपुर के पैक्स अध्यक्ष ने थाना में आवेदन देकर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है, और केस दर्ज करने की मांग की है।

बीडीओ की तबीयत बिगड़ने पर उनका इलाज राजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। बीडीओ ने आरोप लगाया कि पैक्स चुनाव में सदस्यों का निर्वाचन होने के बावजूद सर्टिफिकेट समय पर नहीं दिए गए, जिस कारण नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष ने हंगामा किया और उनके साथ अभद्रता की। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान प्रखंड के अन्य कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हुई, जबकि पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे।


Spread the love