crossorigin="anonymous"> पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल - Sanchar Times

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Spread the love

स्नेहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत वाराणसी के एक गर्ल्स हॉस्टल में हुई थी

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पूरी कानून व्यवस्था जाति आधारित हो चुकी है, जहां जाति के आधार पर लोगों को न्याय और सजा दी जाती है।

सांसद पप्पू यादव कल देर रात सासाराम पहुंचे और सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले की निवासी स्नेहा कुमारी के परिवार से मिले। स्नेहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत वाराणसी के एक गर्ल्स हॉस्टल में हुई थी। सांसद ने स्नेहा की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि वह इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री तक जाएंगे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस फेक एनकाउंटर के लिए कुख्यात है। यूपी की पुलिस हिटलर से भी बढ़कर है, वह घटनाओं को दबाती है और अपने हिसाब से निर्णय लेती है।”

स्नेहा कुमारी की मौत एक फरवरी को वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में हुई थी। स्नेहा के परिजन इसे हत्या मानते हैं, जबकि उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस इसे खुदकुशी बता रही है। इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश और बिहार में अपराधियों का बोलबाला है, जिससे इनसे न्याय की उम्मीद करना मुश्किल हो गया है।


Spread the love